आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कप्तानगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्तों के घर डुगडुगी पिटवाकर 82 की नोटिस चस्पा की।
वादी मुकदमा ओंमकार सिंह पुत्र स्वं. सूर्यनाथ सिंह ग्राम छीड़ी गोपाल थाना- कप्तानगंज द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि पुरानी रंजीश को लेकर विपक्षी दिनेश कुमार सिंह व पवन कुमार सिंह ने जान से मारने की नियत से हमला कर देना, जिसके सम्बन्ध में कप्तान गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी। उक्त अभियोग में अभियुक्त दीपान्सु सिंह उर्फ आदित्य सिंह, अंशुमान सिंह, कुश सिंह उर्फ अर्पित सिंह समस्त पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम छीड़ी गोपाल थाना कप्तानंगज जनपद आजमगढ़ काफी समय से वांछित चल रहे है। न्यायालय के धारा 82 सीआरपीसी के आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्तो के घर पर आदेश की छाया प्रति गाँव के गवाहों के समक्ष चस्पा किया गया तथा गाँव में व गाँव के बाहर चौराहों-तिराहों पर डुगडुगी पिटवा कर मुनादी करायी गयी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार