वैशपुर गांव में तीसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वैशपुर गांव में दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फोर्स तैनात कर दी गयी है जिससे कि कोई घटना न हो सके।
अतरौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था। इसी बात को लेकर गांव के दो पक्षों में विवाद हुआ। मारपीट तक हुई और मामला थाने पहुंचा। भूमि विवाद की बात सामने लाकर एक पक्ष से तीन तो दूसरे पक्ष से छह लोगों के खिलाफ मेडिकल मुआयना करा कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि किशोरी संग रेप का मामला भी सामने नहीं आया। परिणाम यह हुआ कि बुधवार को दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। इसकी सूचना पर अतरौलिया पुलिस गांव में पहुंची तो पूरा गांव ही पुलिस पर आक्रोशित हो गया और पथराव कर दिया। जिसमें कुछ पुलिस कर्मी चोटिल भी हुए। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। देर रात तक गांव में तनातनी की स्थिति रही। रात 12 बजे के बाद ही गांव के अंदर कई थानों की फोर्स व पीएसी पहुंच सकी थी। इसके बाद पुलिस ने रेप पीड़िता को संज्ञान में लिया और बृहस्पतिवार को मेडिकल मुआयने के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया।
अतरौलिया थानाक्षेत्र के वैशपुर गांव में 29 नवंबर की रात में ग्रामीणों द्वारा मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया था। जिसमें थानाध्यक्ष की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी इसके साथ ही कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थी वही ग्रामीणों ने पुलिस पर कई आरोप भी लगा डाले थे। वहीं अब इस मामले में भाजपा नेता कन्हैया निषाद समेत कई लोग वैशपुर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। भाजपा नेता कन्हैया निषाद ने ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया बुझाया और कार्यवाही का अश्वासन भी दिया। गांव में तीसरे दिन भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा, पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है तीन थानों की फोर्स गांव में मौजूद है तो वहीं एहतियात के तौर पर बज्र वाहन भी बुला लिया गया, कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए ग्रामीणों को लगातार समझाया जा रहा है कि वह लोग अपने दैनिक कार्य में लग जाय फिर भी ग्रामीणों में दुष्कर्म जैसी घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और लोग लगातार प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
इनसेट-
वैशपुर में मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अतरौलिया आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव में उपजे विवाद के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान धारा 376 व 3/4 पास्को एक्ट की बढ़ोतरी भी की गई है। आरोपी को पुलिस ने लोहरा मोड़ से गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में एहतिहातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *