आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग ऑफ पैरामेडिकल साइंस के छात्रों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से समाज को जागरूक करने के कार्य करता है उसी के क्रम में विष्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जागरुकता रैली प्रातः वेदांता नर्सिंग स्कूल से निकलकर बिलरिया की चुंगी होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर होते हुए वापस वेदांता हॉस्पिटल पहुंच कर संपन्न हुई। इसी दौरान बच्चो द्वारा नुक्कण नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। वेदांता नर्सिंग कॉलेज के सभागार मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रो द्वारा गीत एवं नाटक के द्वारा अपनी प्रस्तुत देकर जागरूक करने का कार्य किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने भी विस्तृत जानकारी दी। नोडल अधिकारी जिला क्षय रोग अधिकारी सुरेन्द्र सिंह के द्वारा एड्स पर विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चो को जागरूक किया गया। संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर विशाल जायसवाल ने बताया कि हमें विभिन्न स्थानों पर जागरुक्ता शिविर लगाकर एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरुक करते रहना चाहिए। जिला क्षय रोग अधिकारी सुरेन्द्र सिंह के द्वारा एड्स पर विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चो को जागरूक किया गया। इस दौरान वेदांता मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतिक जायसवाल, प्रिंसिपल रीना पांडे, जिला क्षयरोग अधिकारी के कर्मचारीगण एवं समस्त टीआई विहान एवं आईसीटीसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार