आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स व सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान कार्यक्रम सम्बन्धी बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 10 दिसम्बर को पोलियो की दवा सभी बूथों पर पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पोलियो बूथ लगाकर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाय। उन्होंने कहा कि जो बच्चे दवा पीने से छूट जाएंगें, उन्हें अगले 5 दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलियोरोधी दवा पिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोलियों बूथों एवं होम टू होम पोलियो खुराक पिलाने की निगरानी हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पोलियो ड्रॉप पिलाने की सघन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, अन्तरा, आशाओं का भुगतान, आयुष्मान भारत योजना, ई संजीवनी (टेली मेडिसीन) आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आईएन तिवारी ने बताया कि इस बार 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलिया दवा पिलाने का लक्ष्य 658825 निर्धारित है, घरों की संख्या 651493 है। जिसके लिए 1187 टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कुल पोलियो बूथ की संख्या 2402 है तथा ट्रांजिट बूथ 46 व मोबाइल टीम 32 बनाई गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एसीएमओ सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार