स्मार्टफोन पाकर प्रफुल्लित हुए विद्यार्थी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खोरसो स्थित रामबचन यादव महाविद्यालय में गुरुवार को 458 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्वमन्त्री एवं प्रबन्धक राम आसरे विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर धूप, दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कालेज के प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा द्वारा 458 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई गई यह योजना आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ देश और दुनिया से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन जानकारियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्टफोन शिक्षा की ललक के साथ ही साथ आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में मदद करेगा। बच्चे ही इस देश के भविष्य है और शिक्षा ही उनका भविष्य तय करती है। उन्हें इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राम आश्रय विश्वकर्मा, योगेश उपाध्याय, अज़रा आज़मी, मनोज आदि मौजूद रहे। प्राचार्य राम प्रताप विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *