आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित अनिश्चित कालीन धरना एवं प्रदर्शन विश्वविद्यालय परिसर डीएवी पीजी कॉलेज में प्रो.एसजेड अली (जिम्मी) की अध्यक्षता में हुई। धरनें को संबोधित करते हुए डॉ.वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
डॉ.शैलेश पाठक जिलाध्यक्ष स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ ने कहा कि कुलपति बैठकर सिर्फ समस्या सुनते हैं उस समस्या का समाधान कभी नहीं करते। डॉ.सहजानंद पांडेय ने कहा कि कुलपति किसी शिक्षक से मिलना नहीं चाहते मिलने की कोशिश की जाती है तो कहते है कि पहले समय लेकर मिलने आएं। यह शिक्षकों का अपमान है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कुलपति मात्र 4 या 5 चाटुकार प्राचार्य से घिरे हुए हैं उनके द्वारा असंवैधानिक कार्य भ्रष्टाचार के माध्यम से कराया जा है। शिक्षक हमेशा कुलपति का सम्मान करता है परन्तु कुलपति हमेशा शिक्षकों का अनादर करतें है। डॉ.प्रदीप कुमार राय ने कहा कि अब यह समय आर-पार का समय है। प्रयोगात्मक कार्य में बहुत से अनियमितता की जा ही है। हमारी 22 सूत्रीय मांग सभी जायज है जिसका समाधान किया जाना चाहिए। धरने को प्रो. इंद्रजीत महामंत्री शिक्षक संघ, डॉ.प्रवेश कुमार सिंह, डॉ.दिनेश श्रीवास्तव, प्रो.अलाउद्दीन, डा.राहुल सिंह अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, बृजेश राय अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, डा.अवनीश पांडेय महामंत्री जन नायक विश्वविद्यालय बलिया, डा. विजय कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह पूविवि जौनपुर, प्रो.हिमांशु सिंह, डा.अवनीश सिंह, डा.आशुतोष सिंह संयुक्त मंत्री, डा. दिनेश सिंह, प्रो.शैलेंद्र सिंह, प्रो.एसजेड अली (जिम्मी) ने भी धरने को संबोधित किया। शिक्षक संघ अध्यक्ष ने कहा कि हमारी 22 सूत्रीय मांगे न मानने पर 5 दिसंबर से परीक्षा बहिष्कार किया जाएगा। संचालन डॉ.पंकज सिंह ने किया।
रिपोर्ट- सुबास लाल श्रीवास्तव