आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरूद्वारा श्री गुरू नानक दरबार समिति बिट्ठल घाट के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की लापरवाहीपूर्ण रवैये के कारण इस बार गुरू तेग बहादुर शहीदी पर्व नहीं मनाया गया।
उन्होंने बताया कि बिट्ठल घाट स्थित गुरूद्वारे की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी, अपर आयुक्त प्रशासन, व एसडीएम के यहां से विपक्षी को कोई राहत नहीं मिली। एसडीएम सदर द्वारा उक्त भूमि को विपक्षी से खाली कराने हेतु तहसीलदार को आदेश निर्गत किया गया था। बावजूद इसके तहसीलदार व जिला प्रशासन गुरूद्वारा परिसर से अवैध कब्जा अभी तक नहीं हटवा सका। इसे लेकर गुरूद्वारा कमेटी को महीनों से दौड़ाया जा रहा है जिसके कारण कमेटी ने गुरू तेग बहादुर का शहीदी पर्व नहीं मनाया। प्रबंधक कमेटी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 27 नवम्बर को गुरू नानक जयंती भी नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार