अनुबंधित बस मालिकों को अपना परिचालक रखने की न दी जाय अनुमति

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। यूपी रोडवेज इम्पलाइन यूनियन की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष आजमगढ़ क्षेत्र त्रिभुवन नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 18 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गयी।
श्री सिंह ने कहा कि अनुबंधित बस मालिकों को अपना परिचालक रखने की अनुमति न दी जाय। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रत्येक क्षेत्रों के किसी भी डिपो को बाहरी व्यक्तियों को बसों की मरम्मत व खराबी ठीक करने की अनुमति न दी जाय। अवशेष महंगाई भत्ते की किश्तें देय तिथि से तत्काल भुगतान करायी जाय। मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति तत्काल की जाय। 2001 तक संविदा चालक, परिचालकों को नियमित किया जाय। नार्मस के अनुसार रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की जाय। संविदा चालक, परिचालक को क्रमशः नियुक्ति अभिलेखीय आधार पर की जाय। मार्गों का शत प्रतिशत राष्ट्रीयकरण किया जाय। आउटसोर्स तकनीकी कर्मचारियों को परिवहन निगम से आबद्ध किया जाय। निजी बसों व परिवहन निगम की बसों का अधिभार समान किया जाय। आउटसोर्स के माध्यम से रखे गये कम्प्यूटर आपरेटरों को निगम से आबद्ध किया जाय। लिपिकीय संवर्ग में समायोजन करने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि बसों का स्पेयर पाटर््स व टूल्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाय। प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटराईज मैकेनिक नियुक्त किया जाय। वेतन विसंगति दूर किया जाय। बसों का अवैध संचालन व डग्गामारी रोकी जाय। संविदा चालक, परिचालक का प्रोत्साहन भत्ता बढ़ाया जाय। जेम पोर्टल से नियुक्ति बंद की जाय। संचित हानि को अंशपूजी में शामिल किया जाय। इस अवसर पर राजनाथ यादव क्षेत्रीय मंत्री, प्रेमचंद, देवेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, श्याम बिहारी यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *