मोदनसेन महाराज की मनायी गयी जयंती

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में देर रात श्रद्धांजलि सभा एवं भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोदनवाल संघ अध्यक्ष मानिक चंद मोदनवाल ने कहा कि हम मोदनवाल समाज का भी एक स्थान है जिससे हम लोग मजबूत होकर सरकार में भागीदारी ले सकते हैं।
उपाध्यक्ष संतोष कुमार मोदनवाल ने कहा कि हम सबके पूर्वज हम सब के कुल देवता मोदनसेन महाराज जी की जयंती के उपलक्ष में अहरौला दुर्गा जी मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा एवं भोज का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हलवाई संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मोदनवाल अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष मानिकचंद मोदनवाल, कार्यक्रम के आयोजक दीपक मोदनवाल, धर्मेंद्र मोदनवाल, नितिन मोदनवाल, सत्यम मोदनवाल, विजय मोदनवाल, पंकज मोदनवाल, सचिन मोदनवाल बबलू मोदनवाल, गोपालगंज संतोष मोदनवाल, गजाधर मोदनवाल, किशन मोदनंवाल, सुरेश मोदनवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला प्रभारी प्रेम सागर मोदनवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुनानक देव मोदनवाल सत्संग हाल में (संगत जी) कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी तिथि के पावन दिन मोदनवाल समाज के कुल देवता परम पूज्य मोदनसेन जी जयंती समारोह सादगी के साथ मनाई गई। जिसमे मोदनवाल समाज के लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ मोदनसेन महराज के चित्र पर मोदनवाल समाज के संरक्षक दशरथ प्रसाद मोदनवाल द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद उपस्थित बंधुओ ने अपने आराध्य को पुष्प अर्पित कर शीश नवाया। मोदनसेन जी के यशगाथा पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और उनके बताए पद चिन्हों पर चलने की बात कही। इस अवसर पर अभय सिंह, राजेश मोदनवाल चुट्टूर, मनोज गुप्ता, सुरेश गुप्ता, ओंकार नाथ, विष्णु मोदनवाल, रवि शंकर, राजेश गुप्ता, रामू मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय/श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *