धड़ल्ले से संचालित हो रहा मानक विहीन विद्यालय

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोयलसा ब्लाक अंतर्गत जयरामपुर गांव में बिना मानक के दबंगों द्वारा धड़ल्ले से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। कई बार लिखित शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। विभाग के आला अधिकारी सिर्फ कागजी कोरम पूरा कर रहे हैं।
उक्त गांव निवासी रविंद्र चौबे का आरोप है कि सुमन मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कृपाशंकर मिश्र द्वारा विद्यालय का संचालन बिना मानक व मान्यता के दबंगई से संचालित किया जा रहा है। विद्यालय के नाम पर खाद गड्डा व बंजर की जमीन कब्ज़ा किया गया है जिससे गांव वालों को खाद रखने में परेशानिओं का सामना करना पड़ रहा है। कई शिकायती प्रार्थना पत्र शिक्षा विभाग व राजस्व विभाग को दिया गया परन्तु विभाग द्वारा कोरम पूरा कर छोड़ दिया जाता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 6 मार्च 2021 को खंड शिक्षा अधिकारी कोयलसा द्वारा स्कूल प्रबंधन के नाम जारी एक पत्रक को 9 मार्च 2021 को प्राप्त कराया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के मान्यता प्राप्त न होने का स्पष्ट उल्लेख किया है। विद्यालय को तत्काल बंद करने एवं बच्चों का अन्य नजदीकी परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराने का स्पष्ट निर्देश दे रखा है। अन्यथा की स्थिति में किसी भी प्रकार की कार्यवाही विद्यालय प्रबंधन की स्वयं की जिम्मेदारी होने की भी बात कही गयी है। जबकि राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल ने 25 जनवरी 2022 को अपने उच्च अधिकारी को प्रेषित रिपोर्ट मंे विद्यालय से संबंधित जमीन के दो गाटों को सरकारी अभिलेख के अनुसार खाद गड्डा व बंजर होना बताया है। प्रेषित रिपोर्ट में लेखपाल ने तत्काल सीमांकन न होने की बात कही और विद्यालय प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार के निर्माण को न करने को लिखा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी जानकारी के जवाब में 7 अक्टूबर 2023 को स्पष्ट तौर पर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा व निजी उपयोग में होना लिखा है। उक्त जानकारी व कार्यवाही के बाद भी दबंगों द्वारा धड़ल्ले से संबंधित विभाग के नाक के नीचे विद्यालय संचालित किया जा रहा है और शिकायतकर्ता ऑफिस दर ऑफिस न्याय की आस में गुहार लगा रहा है।
रिपोर्ट-रामनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *