फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व.रामरनेश यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास आंधीपुर पर सादगी के साथ मनायी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्व.यादव तीन बार विधायक के साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे।
स्व.रामनरेश यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में एक साधारण किसान परिवार में एक जुलाई 1928 को हुआ था। पिता मुंशी गया प्रसाद यादव प्राथमिक पाठशाला अंबारी में शिक्षक के रूप में तैनात रहे। इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला अंबारी में हुई। हाई स्कूल बेस्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, इण्टरमीडिएट की शिक्षा डीएबी काजेल वाराणसी से हुई। वहीं बीए, एमए एवं एलएलबी की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की। शिक्षा ग्रहण करने के बाद चिंतामणी एंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कालेज वाराणसी में तीन साल तक प्रवक्ता पद पर कार्य किया। स्व.बाबूजी के पुत्र अजय नरेश यादव ने बताया कि पुण्यतिथि पर 22 नवंबर को जनता इंटर कालेज अंबारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत कल्याण दास हनुमानगढ़ी अयोध्या रहेंगे। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय