शिक्षा रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित हुए प्रदीप व दिव्या राय

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर कदीम में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अशोक राय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश कुमार सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट, न्याय पीठ बाल कल्याण समिति आजमगढ़ व विशिष्ट अतिथि धनंजय सिंह थानाध्यक्ष नोयडा मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप राय व प्रधानाचार्य दिब्या राय को शिक्षा रत्न की मानद उपाधि सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
संजय कुमार पांडेय राष्ट्रीय महा सचिव आइडियल जनर्लिस्ट एसोसिएशन (ईजा) व कवि रवि सिंपाही, दिनेश यादव, अभिभावक की उपस्थिति में विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए दिल और दिमाग से दिन रात कठिन परिश्रम, व बच्चों के भविष्य संवारने की प्रवित्ति को देखते हुए निर्णय लिया कि बच्चों के विकास के लिए ऐसे ऊर्जा से ओतप्रोत प्रबंधक प्रदीप राय व प्रधानाचार्या दिब्या राय को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया जाय। बच्चों को यह संदेश दिया कि आप भी मेहनत कर स्कूल का नाम रोशन करें। मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले देश ताकत के बल पर चलता था, फिर पैसे के बल पर चला और अब ज्ञान के बल पर चल रहा है। अमेरिका, रूस, फ्रांस की जनसंख्या भारत से कम है, किंतु विकास अधिक है क्योंकि ज्ञान का प्रसार ज्यादा है। इसलिए बच्चों को संदेश दिया कि स्वयं को मजबूत बनाना है और राष्ट्र को मजबूत बनाना है तो अधिक से अधिक पढ़ाई पर ध्यान दीजिए। अपने अभिभावक व माता-पिता की तस्वीर अपने हृदय में रखें, उनकी बातों का सम्मान करते हुए ध्यान दीजिए कभी भी किसी दलदल में नहीं फसेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *