डीएम ने की श्रमिक कल्याणार्थ योजनाओं की समीक्षा

शेयर करे

सृष्टिमीडिया आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभाग में श्रमिकों के पंजीकरण हेतु ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा के अन्तर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का विभाग में पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। जिला पूर्ति कार्यालय से सम्पर्क कर कोटेदारों के माध्यम से अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं अन्य पात्र लाभार्थियों को श्रम विभाग में पंजीकृत कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में संचालित कोल्ड स्टोरेज एवं फैक्ट्री तथा औद्योगिक गतिविधियों वाले केन्द्रों पर फायर फाइटिंग सिस्टम लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोई भी उद्योग केन्द्र बिना फायर फाइटिंग सिस्टम लगाये संचालित न किया जाय। उन्होंने ऐसे उद्यमियों से अनुरोध किया कि फायर फाइटिंग सिस्टम हेतु एनओसी लेकर ही औद्योगिक गतिविधियों को चलाना सुनिश्चित करें। उप श्रमायुक्त ने श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिकों एवं उनके बच्चों हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी को दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीओ सिटी सौम्या सिंह, उप श्रमायुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *