सृष्टिमीडिया आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना प्रभारी बिलरियागंज, थाना प्रभारी गम्भीरपुर की आख्या के आधार पर कुल 5 अपराधियों के आपराधिक क्रिया-कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली है। जिसमें थाना फूलपुर से गोकशी व हत्या के प्रयास में 2, थाना मेंहनगर से दुष्कर्म में एक, थाना बिलरियागंज से गोकशी में एक तथा थाना दीदारगंज से लूट में एक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त अबुजर उर्फ पप्पू पुत्र हसनैन उर्फ बुद्धू निवासी न्यूरानाजिर थाना फूलपुर, गोकशी, अभियुक्त अजीम उर्फ खरहा पुत्र अलीम उर्फ हलीम निवासी जगदीशपुर, थाना फूलपुर हत्या को प्रयास, अभियुक्त दीनाराम पुत्र स्व.सतई राम निवासी पलिया सोफीगंज, थाना मेंहनगर दुष्कर्म, अभियुक्त राजू उर्फ तौसीफ पुत्र मो.आरिफ निवासी छिछोरी, थाना बिलरियागंज गोकशी व अभियुक्त राम अवतार राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी चितारा महमूदपुर, थाना दीदारगंज लूट की घटना में शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव