अग्नि पीड़ितों को सामाजिक संगठन ने दी राहत सामग्री

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकनायक ग्राम सभा में विगत दिनों लगी भीषण आग मंे कुल तीन परिवारों के गृहस्थी का सारा सामान स्वाहा होने से पीड़ित परिवार खाने के लिए सोचने को मजबूर हो गया। ऐसे मे देवारा की अग्रणी सामाजिक संगठन देवारा विकास सेवा समिति व बाबा महावल दास अन्न बैंक पीड़ितों की मदद के लिए सबसे पहले आगे आया। प्रत्येक पीड़ित परिवार को 40-40 किलो अनाज के साथ-साथ भोजन बनाने का बर्तन व ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल दिया।
देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव ने कहा कि समिति पूर्णरूप से उन लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहती है जो सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व प्राकृतिक कारणों से पीड़ित हों। समिति अध्यक्ष ने हर जरुरतमंदों को अपना परिवार बताते हुए देवारा के विकास व देवारा वासियों के जीवन को सरल सुगम व मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि देवारावासी स्वास्थ्य, शिक्षा व संसाधन के समुचित व्यवस्था से वंचित हैं और उसके समुचित व्यवस्था तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। बतादें कि अगलगी की घटना के दो दिन बीत चुके हैं परन्तु पीड़ितों के पास अभी तक समुचित सरकारी मदद नहीं पहुंच पायी है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *