इनामियां गैंगेस्टर सहित तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

शेयर करे

सृष्टिमीडिया आजमगढ़। कोतवाली जीयनपुर पुलिस ने पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले 15 हजार के इनामियां गैंगेस्टर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद किया।
जीयनपुर पुलिस एक मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त रजनीश यादव पुत्र बंशराज यादव निवासी मैगापुर थाना मुबारकपुर की गिरफ्तारी हेतु वाहनो की चेकिंग व कर रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल जिसपर तीन व्यक्ति बैठे थे जीयनपुर की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम को चेकिंग करता देख गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम की मदद से पीछा करने पर मोटर साइकिल छोड़कर खेत मे भागते हुए टीम पर जान से मारने की नियत से एक राउंड फायर किया। पुनः बदमाश तमंचा लोड करने लगा तभी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह व मुख्य आरक्षी सुशील सिंह द्वारा पकड़ लिया गया। शेष अन्य 2 भाग रहे व्यक्तियो को अन्य पुलिस टीम ने पकड लिया। नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम रजनीश यादव पुत्र वंशराज यादव निवासी ग्राम मैगापुर थाना मुबारकपुर बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम माता प्रसाद वर्मा पुत्र जयराम प्रसाद वर्मा निवासी करनपुर सरैया थाना जीयनपुर हालपता बसावनपुर संसार पार्क नौकापुरा थाना बड़हलगंज गोरखपुर बताया। तीसरे ने अपना विशाल रजक पुत्र सुनील रजक निवासी ओझौली थाना बड़हलगंज, गोरखपुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *