पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबरहन खुर्द गांव में पटाखा छोड़ने के दौरान पटाखे की चिंगारी एक बच्चे के कान में लग जाने के विवाद में दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों से चार-चार लोग घायल हो गए। मामला कंधरापुर थाना पहुंचा तो पुलिस कार्रवाई में जुट गई। दोनों पक्षों के लोगों को जिला अस्पताल ले भेजा गया।
मामले में एक पक्ष की स्नेह लता के अनुसार उसके पड़ोसी लोग पटाखा छोड़ रहे थे। इसी दौरान पड़ोसियों की लापरवाही के चलते अपने घर के बाहर खड़े उसके बच्चे के कान में चिंगारी लग गई। जब उसने इसका विरोध किया तो सात लोग घर पर आकर मारपीट किए। पत्थर भी फेंके जिससे स्नेहलता के पति राजेश समेत चार लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की पाना के अनुसार बच्चे को चोट लगी थी। वह लोग दवा का खर्च देने के लिए तैयार थे। लेकिन इसके बाद भी बच्चे के परिवार के लोग मारपीट पर उतारू हो गए और चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिए। इसमें अंगद, मनोज, सुनील तथा पाना घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है। घायलों द्वारा सूचना कंधरापुर थाने को दे दी गई है।
रिपोर्ट-बबलू राय