रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के निजामाबाद मोढ़ स्थित एटीएम घर मंे रविवार की रात शार्ट सर्किट से आग लगने से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे नागरिकों ने ही बुझा दिया।
निजामाबाद मोढ पर इंडिया बैंक का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम घर के बाहर मूर्ति के साथ ही पटाखे आदि की भी दुकान लगी थी। रविवार की रात सात बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग पकड़ ली। बाहर धुआं भरा देख लोग दौड़ पड़े। मौके पर खड़े युवक अनिल ने दौड़ कर एटीएम घर में रखे अग्नि शमन यंत्र को खोल दिया और अंदर बैट्री वाले रुम के तार को काट दिया। आग से एटीएम घर में बैट्री रुम वाले फर्नीचर झुलस गये। जबकि एटीएम कैश वाला हिस्सा सुरक्षित रहा। संयोग ही था कि आग ने बिकराल रुप नहीं धरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा