आयुर्वेद हमारा है, हम सबको अपनाना है: डॉ.डीडी सिंह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नीमा आज़मगढ़ द्वारा ‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’ थीम के साथ एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। महादेव इंटर कॉलेज के बच्चों के साथ हाईडिल चौराहा से शुरु करके नरौली तिरंगा तिराहा तक और वहां से वापस हाईडिल चौराहा तक विशाल रैली का आयोजन किया। इस दौरान आयुर्वेद हमारा है, हम सबको अपनाना है, के नारों के साथ जय नीमा, जय आयुर्वेद का उद्घोष आसपास के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था। इस रैली में कुल 85 लोग शामिल हुए। रैली का समापन हाईडिल चौराहा पर हुआ।
सर्वप्रथम नीमा आजमगढ़ के पूर्व अध्यक्ष डॉ.वीएस सिंह ने रैली का उद्धघाटन हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे और उनके अंदर अपने स्वदेश की चिकित्सा पद्धति अपनाने की भावना विकसित होगी। पूर्व अध्यक्ष डॉ.डीडी सिंह ने कहा कि हमारा संगठन ऐसे कार्यक्रम के लिए हमेशा तैयार रहता है, जिससे समाज के लोगों का भला हो और वे अपने शारीरिक और मानसिक विकास के प्रति जागरूक हों। साथ ही राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो। कार्यक्रम को अध्यक्ष डॉ.अजीम अहमद, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ.वीएस सिंह, सचिव डॉ. विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष सिंह, डॉ.वेद प्रकाश सिंह, डॉ.शाहनवाज, डॉ.नोमान अहमद, डॉ. मो.ताहिर, सुनील, राम अचल चतुर्वेदी, सत्य नारायण मौर्या, तहाउर सिद्दीकी, जितेंद्र गोंड़, बीरेंद्र पाल, आदित्य राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *