लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार को नेशनल हाईवे 233 पर कंजहित में साइकिल लेकर स्कूल जा रहे एक छात्र की साइकिल में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्र की मौत हो गई। उत्तेजित ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और उस पर सवार एक शख्स को पकड़ लिया है।
मृत छात्र के पहचान पत्र पर वी कुमार गौतम पुत्र अमरदेव माता का नाम नीलम निवासी कंजहित अंकित है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से डीपीएस इंग्लिश स्कूल जा रहा था जो दुर्घटना का शिकार हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेज गति की वजह से उपरोक्त हादसा हुआ और छात्र की जान चली गई। ट्रक को लोगों ने रोक लिया और ट्रक पर सवार एक शख्स को पकड़ लिया गया है देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी पिटाई भी की गई है। समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका कि पकड़ा गया शख्स चालक है या खलासी या कोई और, उत्तेजित ग्रामीणों ने 1 घंटे के करीब जाम भी लगाया जिसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद