आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण करने हेतु सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा भूमि विवाद, रास्ते से संबंधित, बंदूक लाइसेंस नवीनीकरण आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया एवं प्रार्थना पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी की समस्याएं सुनी एवं आश्वासन दिया कि आपके प्रकरण, समस्याओं को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द नियमानुसार उसका निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी आजमगढ़ एवं पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार