सेक्रेटरी, प्रधान के नेतृत्व में निकली अमृत कलश यात्रा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत, जमीन दसांव, उपटापार बांसगांव, धौरहरा, अचलीपुर, आमेपुर, मंडोहि, बांसेपुर डडवा, भदेवा मझौली, सुक्खीपुर आदि जगहों से होते हुए अमृत कलश यात्रा ब्लॉक पर पहुंच कर समाप्त हुई।
सचिव विनोद कुमार यादव, अंचल सिंह के साथ 10 ग्राम पंचायतो के प्रधान के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारी, पंचायत सहायक के ग्राम सभा के लोगों के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी लोगों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाये।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत चंद्र प्रकाश दुबे, सचिव विनोद कुमार यादव, अंचल सिंह यादव, व कर्मचारी पवन सिंह, संजय, रमेश चंद्र वर्मा, राजकुमार एपीओ, मनोज यादव, वीरेंद्र वर्मा, दिनेश यादव, शिवशंकर, रविन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष अपने कर्मचारिओं व भाजपा के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ अमृत कलश यात्रा निकाला। कस्बे का भ्रमण करते हुए कलश को नगर पंचायत कार्यालय पर रखा गया। मुख्य अथिति भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने यात्रा में शिरकत किया। इस यात्रा मंे समाज सेवी डॉ.सुनील जायसवाल, भाजपा नेता भूपेश मिश्र, गुंजन शुक्ला, बबलू राय आदि ने हिस्सा लिया।
तरवां प्रतिनिधि के अनुसार गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा जगह-जगह से होते हुए विकासखंड तरवा पर पहुंचा जहां स्वयं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह और विकास खंड अधिकारी प्रियंका सिंह ने अगवानी किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह एक अभियान चलाया गया जिससे शहीदों को सम्मान मिल सके। उनके नेतृत्व में दिल्ली में शहीद पार्क का भी निर्माण किया जाएगा जहां 75000 पौधा रोपण होगा।
मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार एसडीएम रामानुज शुक्ला, एससी एसटी आयोग के पूर्व सदस्य तीजा राम, अधिकारी सूर्यनाथ सरोज के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष कौशिल्या रामबदन कन्नौजिया दूसरी तरफ ब्लाक मुख्यालय पर जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह, गोरखपुर क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज, एडीओ पंचायत हरिनन्द यादव की उपस्थिति में अमृत कलश के मिट्टी का भावपूर्ण मिश्रण किया गया। तत्पश्चात पंच प्रण की शपथ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर कृष्ण विहारी सिंह, प्रभारी बीडीओ सुमिन्दल राम, बरिष्ठ लिपिक अशोक दुबे, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत कटघर लालगंज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में नगर के वार्डों से एकत्र अमृत कलश की मिट्टी व अक्षत को लेकर एसडीएम लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी तथा चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव द्वारा एक अमृत कलश तैयार किया गया। एसडीएम द्वारा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व लालगंज प्राथमिक विद्यालय के बालक व बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, माटी गीत आदि प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर नगर पंचायत के बाबू अनूप श्रीवास्तव, चंद्रमणि यादव, राधेश्याम, सभाजीत, अरविंद, सभासद राम अवतार चौहान, दिनेश सोनकर, जगदीश सोनकर, बबलू यादव, राहुल जायसवाल, अबूसाद, प्रधानाध्यापिका मंजू लता राय, रमा बरनवाल, जया बरनवाल, सती सरोज, रेखा सिंह आदि उपस्थित रही। इसी क्रम में विकासखंड प्रांगण में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायत से एकत्रित अमृत कलश से अक्षत व मिट्टी को लेकर दो अमृत कलश तैयार किया गया जिसे जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *