फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर देहात के ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर 10 दिनों से जला पड़ा है। इसकी ऑनलाइन शिकायत का निस्तारण भी विभाग द्वारा कर दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने की शिकायत अधिशासी अभियंता से की है।
फूलपुर देहात में ग्रामीणों को विद्युत मिल सके इसके लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यह ट्रांसफार्मर विगत 29 सितंबर को जल गया। ग्रामीणों ने ऑनलाइन इसकी शिकायत की है। शिकायत के बाद विभाग ने ग्रामीणों को शिकायत निस्तारण का मैसेज भेज दिया। मैसेज देख ग्रामीणों का माथा ठनक गया। काफी संख्या में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र सौपने वालों में अजय सेठ, अखिलेश यादव, सुरेंद्र यादव, सुभाष चंद, जियालाल, रामसमुझ, सत्यम प्रजापति, रामधनी प्रजापति, अरुण यादव, सुनील, रविन्द्र, चंद्रभान आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय