एसडीएम ने मौके पर कराया विवाद का हल

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरौली बुजुर्ग गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी का विवाद वर्षों से चल रहा था जिससे जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी अधर में लटकी हुई थी। ग्राम प्रधान द्वारा जिस जगह पर पानी की टंकी बनाई जा रही थी वहां पर ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध था कि हम लोगों के घर के सामने पानी की टंकी बनाई जा रही है जिससे वर्षों से विवाद चल रहा था। जब मामला एसडीएम निजामाबाद के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने कोरौली बुजुर्ग गांव में पहुंचकर क्षेत्रीय लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए पानी की टंकी बनाने की जमीन चिन्हित कर दिया। जिस जगह पर पानी की टंकी बननी थी उस जमीन को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा आबादी की जमीन बताई जा रही थी। जब मौके पर ही एसडीएम ने कागज का अवलोकन किया तो वह जमीन नवीन परती (सरकारी) जमीन निकली। जिस पर उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनाने का आदेश दिया। इस प्रकार वर्षों से चल रहे विवाद का निस्तारण करा दिया गया।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *