माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर और आसपास के गावों में माताओं ने निर्जला व्रत रख कर पुत्र के दीर्घायु और मंगल की कामना के साथ पूजा अर्चना किया। गावों में जगह-जगह गोठ बनाए गए जहां पर शाम को माताओं ने इकट्ठा होकर पूजा अर्चना किया।
माहुल नगर के काली चौरा मंदिर पर शाम चार बजे से कस्बे के आलावा पास के गावों की माताओं का आना शुरू हुआ। ये लोग वहां बनाए गए गोठ के पास बैठकर धूप दीप के साथ ईश्वर की पूजा अर्चना शुरू कर दिया जो रात आठ बजे तक चला। माताएं अपने पुत्रों के लंबे जीवन के साथ उनके मंगल और यशश्वी जीवन के लिए गीत संगीत के साथ भगवान से प्रार्थना किया। इसी तरह क्षेत्र के पूरामया पांडेय, गनवारा, निजामपुर, फरीदपुर, दखिनगावां आदि गावों में जीवित पुत्रिका का ब्रत निर्जला रखा और पूजा अर्चना किया।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा मानपुर, चांदपुर, पटवध कौतुक व समस्त ग्रामों में महिलाओं ने ज्यूतपुत्रिका का व्रत रखा। ऐसी मान्यता है कि हिंदू धर्म में 24 घंटे बिना अन्न जल के व्रत रह कर जीवित्पुत्रिका माता के गोंठ में जाकर आवाहन करती हैं और अपने थाली में पूजा सामग्री तथा प्रसाद रखकर उनका पूजन करती हैं जिससे जिनको पुत्र नहीं है उनको पुत्र की प्राप्ति होती है और पुत्र की लंबी उम्र होती है।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार की शाम स्थानीय नगर पंचायत और ग्रामीण इलाकों में माताओं ने निर्जल व्रत रख कर अपने पुत्र के दीर्घायु और मंगल की कामना के साथ पूजा अर्चना किया। नगर पंचायत के पूरब पोखरा व पश्चिमी पोखरा पर शाम चार बजे से कस्बे के आलावा ग्रामीण इलाकों की माताओं का आना शुरू हुआ। व्रती महिलाओं द्वारा बनाए गए गोठ के पास बैठकर धूप दीप के साथ ईश्वर की पूजा अर्चना शुरू कर दिया जो देर शाम तक चला। इसी तरह क्षेत्र के गोरहरपुर, गनपतपुर, हैदरपुर, भोराजपुर, पुरवा, परमेश्वरपुर, मनवरपुर, छितौनी, सिकन्दरपुर, भरसानी, तेज़ापुर, लोहरा आदि गावों में जीवित पुत्रिका का ब्रत निर्जल रखा और पूजा अर्चना किया गया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार लालगंज, तरफकाजी, देवगांव, चेवार पश्चिम, गोवर्धनपुर, गंभीरपुर, बिषया, बसिरहा, रानीपुर रजमो, उत्तरगावा, बिंद्रा बाजार, मुहम्मदपुर, दयालपुर, सिंघड़ा, अरारा, बेलऊ समेत अनेक गावों में व्रती महिलाओं ने शुक्रवार को मंदिरों मंे गोठ बनाकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई गई।