लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लालगंज तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व मे लालगंज कार्यालय पर मंगलवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दो वरिष्ठ पत्रकारों के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लालगंज इकाई के सदस्य रहे पल्हना के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय ओमप्रकाश चौबे तथा अतरौलिया के वरिष्ठ पत्रकार रज्जाक अंसारी के असामयिक निधन से जहां संगठन को अपूर्णीय क्षति हुई है तथा सामाजिक स्तर पर हमने दो महत्वपूर्ण पत्रकार को खो दिया है। इस अवसर पर विद्या प्रसाद पाण्डेय, प्रभात कुमार सिंह, धीरज सिंह, अखिलेश मिश्रा, विनय शंकर राय, जीत बहादुर सिंह, दिनेश मिश्रा, यादुवेन्द्र सिंह, विजयप्रकाश पाण्डेय, विकास सिंह, देवेन्द्रनाथ पाण्डेय, सौरभ सिंह, राम प्रसाद मिश्रा, राकेश राय, सूरज राय, अमन यादव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद