हास्य कवि सम्मेलन में अधिकारियों ने जमकर लगाए ठहाके

शेयर करे

उपजा द्वारा आयोजित किया गया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

धानापुर, चंदौली (सृष्टि मीडिया)। क्षेत्र के कस्बा स्थित माया मंगलम वाटिका लान में उपजा द्वारा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

अतिथियों को सम्मानित करते हुए

कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह के साथ सकलडीहा के उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक व सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के साथ ही कार्यक्रम का आगाज भी हुआ वीर रस के कवि सौरभ जैन सुमन ने अपनी कविता में सुनाते हुए लोगों का मन मोह लिया। देश और जिले भर से आए नामचीन कवियों में डॉ अनामिका सिंह निधि गुप्ता इलाहाबादी मनीष मधुकर डॉक्टर प्रशांत सिंह सुरेश अकेला कल्याण सिंह विशाल कृष्णा मिश्रा रोहित पांडेय ने अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया। हास्य कवि दमदार बनारसी ने अपनी कविताओं के साथ मौजूद लोगों को जमकर हंसाया कवि सम्मेलन में आए हुए दूर दराज से लोगों ने जमकर आनंद उठाया।

देशभर के अतिथियों ने की शिरकत

अतिथियों और समाजसेविको के साथ सुबह से ही सुरक्षा में लगे पुलिस को भी उपजा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह जी के साथ पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी अंक वस्त्र और स्मृति चिन्ह देखकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली दूर दराज से आए लोगों ने जमकर आनंद उठाया इस मौके पर डीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह उपजा के प्रांतीय मंत्री संतोष यादव पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह धनंजय सिंह भाजपा जिला महामंत्री सूजी जायसवाल रवि शंकर पांडेय गोविंद उपाध्याय तहसील अध्यक्ष सोनू पटेल तहसील प्रभारी अरविंद पटवा फरीदुद्दीन अलीम हाशमी राजू खान नीरज अग्रहरि रवि शंकर पांडेय सुधींद्र पांडेय अनिल गुप्ता उमेश मोदनवाल कृष्ण कुमार गुप्ता अवधेश यादव चंद्रशेखर राय पुनवासी यादव अरविंद यादव श्रवण कुमार विष्णु कुमार वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा संदीप सिंह संजय दिनकर उमाकांत पांडेय रमेश कुमार उपजा संगठन के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *