सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वच्छता ही सेवा है, एक अक्टूबर को एक घण्टा स्वच्छ भारत श्रमदान के तहत नगर पंचायत सरायमीर के हर वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम उर्फ पप्पू पेजर, ईओ ओमप्रकाश, बड़े बाबू सुभाष सहित सभी सभासदों व नगर पंचायत कर्मचारियों ने झाड़ू लगया और ठेला व अन्य दुकानदारों को झोला, कचरे की डस्टबिन देकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता बैनर भी लगाया गया और लोगों को इसकी महत्ता बतायी गयी। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता पर बल दिया गया। नगर पंचायत कार्यालय पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंन्ती मनायी गयी। बापू के चित्र पर माला पहनाकर गांधी जयंन्ती मनायी गयी और ध्वजारोहण किया गया।
रिपोर्ट-अबूबशर