संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर अंतर्गत कोरौली बुजुर्ग गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे पानी के टंकी का दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध किया।
ग्रामीणों ने एसडीएम निजामाबाद के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। गांव के बेचू यादव ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगने वाली पानी की टंकी को गाटा संख्या 286 में ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के चलते गांव के आबादी में पानी की टंकी लगवा रहे हैं। 286 नंबर में कच्चा रास्ता है जिससे जमीन दो भागों में बट गई है जबकि रास्ते के पूर्व बड़ी आबादी बसी है। लोगों के पुराने मकान सहन हैंडपाइप और पेड़ पौधे लगे हैं। उसमें पुरानी आबादी भी बसी है। डीह स्थान व विष्णु जी का मंदिर स्थित है। इस जमीन के बाबत तहसील न्यायालय में एक मुकदमा भी विचाराधीन है। इस मामले में दीवानी न्यायालय में भी मामला विचाराधीन है जिसमें स्थगन आदेश पारित है जबकि गाटा संख्या 286 का जो हिस्सा रास्ते के पश्चिम में है वह पूर्णतया खाली पड़ा है और राजस्व विभाग ने पैमाइश भी किया है कि रास्ते के पश्चिम लंबाई 500 कड़ी व चौड़ाई 120 का हिस्सा खाली पड़ा है जिस पर उपजिलाधिकरी निजामाबाद संत रंजन ने क्षेत्रीय लेखपाल को आदेशित किया कि मामले का निस्तारण किया जाए किसी भी प्रकार का ग्रामीणों का क्षति न हो।
रिपोर्ट-राहुल यादव