अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर कार्यदाई संस्था की मनमानी से लोगों में आक्रोश है। गुरूवार को यूपीडा के परियोजना निदेशक पीपी वर्मा व प्रोजेक्ट हेड हरिहर सिंह ने मौका मुआयना किया।
बाते दे कि कटवा रामपुर, कुकरीपुर, सुखदेव पट्टी, मिश्ररौलिया सहित लगभग दर्जनो गांव में जाने का पीडब्ल्यूडी का पुराना एक मात्र संपर्क मार्ग था ज़िसे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अधिग्रहण कर लिया गया जिसकी वजह से उपरोक्त गांव में आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया। रास्ता बंद होने से उपरोक्त गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर पिछले एक पखवारे से आंदोलित हैं, मगर कोई सक्षम अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने को तैयार नहीं।
आंदोलन की खबर मिलते ही गुरूवार को यूपीडा के परियोजना निदेशक पीपी वर्मा व प्रोजेक्ट हेड हरिहर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गांव में जाने का अन्य कोई मार्ग न होने की दशा में ग्रामीणों की मांग को देखते हुए शासन को इनकी समस्याओं को भेजा गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही शासन द्वारा ग्रामीणों के सड़क निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रामीणों के पुराने मार्ग को अवरुद्ध नहीं किया जा रहा और न ही उस पर कोई कार्य अभी किया जाएगा। तब ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर जगदीश पांडेय, गोविंद पांडे,राजू पांडेय, हरिभान पांडेय,राम उजागिर, रविंद्र विश्वकर्मा प्रधान, हैप्पी कुमार, राधेश्याम पांडेय, बैजनाथ, लड्डू तिवारी, प्रकाश, सन्नी कुमार, रामू प्रजापति, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद