आजादी का अमृत महोत्सव: शहीदों के नाम लगा शिलापट्ट

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में शहीदों के सम्मान में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बिलरियागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत जयराजपुर, खानपुर भगतपट्टी देवा विन्दवल में आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत शहीदों के सम्मान में निर्मित शिलापट्ट लगाया गया। शिलापट्ट के सम्मुख उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेें उपस्थित छात्राओं ने सर्वप्रथम सरस्वती बंदना प्रस्तुत की। इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर सबके अन्दर देश प्रेम की भावना का संचार कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि सोने चांदी से नहीं बल्कि मिट्टी से किया तूने प्यार हे किसान देवता नमस्कार। मिट्टी के प्रति किसानों के प्रेम को दर्शाया गया। इसके साथ ही छात्राओं ने मिट्टी गीत प्रस्तुत कर सबके अन्दर मिट्टी के प्रति प्रेम की भावना जागृत की। उपस्थित कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान गवां देने वाले अमर शहीदों की गाथा सुनाकर उपस्थित लोगों के अन्दर जोश भर दिया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान विद्यालय के छात्र व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *