रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के घाटीपट्टी गांव में सांड के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। हमले में कई लोग जख्मी हो चुके हैं। इसी गांव में सांड़ के हमले से एक पखवाड़ा पूर्व महिला की मौत हो चुकी है।
घाटीपट्टी गांव में सांड़ के हमले से अब तक एक दर्जन लोग जख्मी हो चुके हैं। खेत में क्षति पहुंचाने के दौरान दौड़ाकर घायल कर देता है। ग्रामीणों ने सूचना भी दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसी गांव में सांड़ के हमले से महिला की मौत हुई थी जिसे बाद में विभाग ने पकड़ा था। अब दूसरे संाड़ के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। गांव के डीपी सिंह, रविन्द्र कुमार, संजीव कुमार आदि ने सांड के पकडे़ जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा