अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली निवासी युवक की नौकरी के लिए जाते समय मोबाइल गायब हो गयी। गायब मोबाइल की पेटीएम गूगल व यूपीआई से ढाई लाख रुपये उड़ा दिया गया। युवक की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा राजभर पुत्र राम बचन राजभर निवासी अहिरौली अमुआरी विगत दो वर्षों से पंजाब में रहकर आजीविका चलाने के लिए प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। विगत दो माह पूर्व घर आया हुआ था। गुरुवार को वाराणसी से ट्रेन से पंजाब जाने के लिए घर से जा रहा था कि रास्ते में उसकी मोबाइल कहीं ग़ायब हो गयी। मोबाइल में पेटीएम गूगल पे व यूपीआई से मोबाइल का पासवर्ड खोलकर दो वर्ष की कमाई के रखे हुए ढाई लाख रुपए अज्ञात व्यक्ति ने उड़ा दिया। कृष्णा राजभर ने जीयनपुर कोतवाली पर पहुंचकर तहरीर दी।
रिपोर्ट-फहद खान