अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान व प्रतिनिधियों के साथ जीयनपुर कोतवाल ने बैठक की। उन्होंने कहा कि गांव-गांव सीसी कैमरा लगाये जायेंगे। अपराध और अपराधी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
जीयनपुर कोतवाली परिसर में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें मुख्य रूप से गांव-गांव में सीसी कैमरा लगाने के लिए जागरूक किया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में 106 ग्राम पंचायत हैं जिनमें मुख्य चिन्हित स्थानों पर प्रथम चरण में प्रत्येक गांव में कम से कम चार सीसी कैमरा कुल 424 सीसी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया। वहीं सीसी कैमरा के महत्व के विषय में विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान जीयनपुर कोतवाल ने ग्राम प्रधानों संग बैठक में अपराध और अपराधी की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि नाम गोपनीय रखा जाएगा अपराध और अपराधी से कोई समझौता नहीं है। आगामी त्यौहार पितृपक्ष नवरात्रि दशहरा को देखते हुए पूर्व से विवादित स्थान व लोगों को चिन्हित करने के साथ गांव में बाहरी व्यक्ति के रुकने व रहने पर सूचना मांगी। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, ग्राम प्रधान वसीम खान, मुनिराज, रविंद्र सिंह, सोनू सिंह, देवनाथ, सूरज कुमार, अभिषेक राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान