आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन मण्डल आजमगढ़ द्वारा विश्व फार्मासिस्ट का आयोजन नेहरुहाल में किया गया। जिसमें मण्डल के तीनों जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जिले के सभी फार्मेसी कालेजों से प्रशिक्षु फार्मासिस्टों ने हिस्सा लिया इस दौरान प्रशिक्षु फार्मासिस्टों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के बारे में बताया िकइस दिवस का आयोजन फार्मासिस्टों का स्वास्थ्य सेवाओं में कितना योगदान है तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2009 से पूरे विश्व में एफआईपी इन्टरनेशनल फार्मास्यूरिकल फेडरेशन के द्वारा शुरु किया गया। इस वर्ष विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2023 की थीम फार्मेसी स्वास्थ्य प्राणालियों को मजबूत कर रही है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार