खराब ट्रांसफार्मर के कारण विद्युत उपभोक्ता परेशान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र नगर पंचायत सहित ग्रामीण अंचल में लगे ट्रांसफार्मर खराब या फाल्ट आने पर जिला मुख्यालय स्थित विद्युत् वर्कशाप में मरम्मत के लिए भेजे जाते है। और विद्युत् वर्कशाप से वही या दूसरे उसी क्षमता के ट्रांसफार्मर आकर गांव से लेकर शहर में लगाकर विद्युत आपूर्त्ति की जाती है। लेकिन खराब ट्रान्सफार्मर के कारण विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं।
वर्तमान समय में ट्रांसफार्मर जलने पर शिकायत के बाद तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध नही होते पाच से दस दिन बाद बा मुस्कील गांव या नगर में आते है ऊपर से जो ट्रांसफार्मर आ रहे है वह क्वाल्टी युक्त न होने के कारण विद्युत् आपूर्त्ति सही से नही हो पा रही है जिसके कारण लाइन मैन सहित अभियंता को उपभोक्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। फूलपुर नगर पंचायत के शंकर जी तिराहे के पास 400 केवी का जला ट्रांसफार्मर को बदला गया। परंतु जो ट्रांसफार्मर वर्कशाप से भेजा गया था उसे लगाने के बाद ट्रांसफार्मर ओवर लोडिंग ब हमिंग की आवाज आ रही है। अवर अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा विद्युत् वर्कशाप प्रभारी से बात करने पर दूसरा 400केवी का ट्रांसफार्मर भेजा गया। उसे भी लगवाया गया। पर नगर वासियों को उससे भी आपूर्त्ति नही मिल पाई। लगातार खराब क्वाल्टी के ट्रांसफार्मर वर्कशाप से आने के कारण उपभोकता बदहाल हालत में जीवन यापन कर रहे हैं और उपभोक्ता के आक्रोश का सामना लाइन मैन अभियंता को झेलना पड़ रहा है इस सम्बंध में उपखण्ड कार्यालय पर उपस्थित अभियंता विद्युत् फूलपुर मनीष कुमार ने बताया कि उपभोक्ता से लेकर अधिकारियो के कार्यवाही निचले स्तर के अधिकारी झेल रहे हैं ट्रांसफार्मर जलने पर कार्यवाहो अभियंता के ऊपर वर्कशाप से क्वाल्टी युक्त ट्रांसफार्मर न मिले तो अभियंता क्या करे सही है शंकर जी तिराहे पर 400केवी ट्रांसफार्मर कई बार वापस भेजा गया पर क्वाल्टी का ट्रांसफार्मर नही आया वहीं दस केवी का डारीडीह व कलवारी ग्राम पंचायत में रिपेयर करके भेजा गया था जो सही नही था वापसी के बाद ग्रामीण ट्रांस फार्मर की राह देख रहे मेरे कार्यालय पर आकर जमा हो जा रहे हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *