आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 15 सितंबर से चालू हुआ विशेष सफाई अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक लगातार चलेगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर टोली बनाकर सफाई कर्मियों द्वारा जनपद के ग्राम पंचायतो मोहल्लों गलियों हॉट बाजारों में सफाई की जा रही है। कचरा हटाया जा रहा है पॉलिथीन को एकत्रित कर उचित स्थान पर रखा जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद (पल्हनी) ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की जा रही है। उनके द्वारा लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। हम सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। सहायक विकास पंचायत अधिकारी उमाकांत पाठक ने बताया कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी। जनपद को कचरा मुक्त बनाना है ग्राम पंचायतों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। ग्राम पंचायत अधिकारी ममता, ग्राम प्रधान विनोद कुमार यादव की देखरेख में ग्राम पंचायत कोल बाज बहादुर में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीपी यादव, जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, सुनील यादव, कमलेश कुमार, जागृति प्रसाद, रवि प्रकाश, रामबचन, मोहम्मद असलम, रियाजुद्दीन, जान मोहम्मद, मनोरमा, आसमा खातून, साकरुन, बिट्टू, बबिता, इश्तियाक, नर्मदा गौंड आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार