आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मद्धेशिया समाज के कुलगुरू बाबा गणिनाथ जी पूजनोत्सव धूमधाम से नेहरू हाल में मनाया गया। पूजा अर्चना के बाद वक्ताओं ने कुलगुरू गणिनाथ के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उप्र तथा विशिष्ट अतिथि रमाशंकर जायसवाल उपसभापति पीसीएफ उपस्थित रहे।
सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि मद्धेशिया समाज की देश के विकास में आहम भूमिका है। मुख्य अतिथि ने कुलगुरू के चित्र पर माल्यर्पण करते हुए कहा कि गुरू जी ने मद्धेशिया समाज को नयी दिशा देने के साथ ही समग्र वैश्य समाज को एक सूत्र में विपरोकर नई पहचान भी दी। विशिष्ट अतिथि रमाशंकर जायसवाल ने कहा कि संत गणिनाथ एक कुशल प्रशासक संगठन धार्मिक प्रेरणास्त्रोत रहे। हमें उनके द्वारा बताये गये आर्दशों पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर अरविन्द जायसवाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा गोरखपुर, ओमकार गुप्ता, रतन गुप्ता, भरत मद्धेशिया, अंकित गुप्ता, प्रताप भरत, पवन दीनदयाल, नवनीत आशीष गुप्ता, शनि गुप्ता, हरिओम गुप्ता, चन्देश गुप्ता, अंकित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, गोलू, पवन मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज कुमार गुप्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महराजगंज ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार