आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ महोत्सव-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा बालकों की मिनी मैराथन रेस एवं सब जूनियर एवं जूनियर बालक, बालिकाओं की स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 85 बालकों ने प्रतिभाग किया।
मिनी मैराथन रेस प्रातः सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ के मुख्य द्वार से मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वि./रा. आजाद भगत सिंह एवं क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी एके पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया। यह रेस पाण्डेय बाजार चौराहा से होकर पहाड़पुर तिराहा होते हुये चौक के रास्ते नगर पालिका चौराहा होते हुये कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुई।
इसके उपरान्त सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग की बालक एवं जूनियर बालिका वर्ग की स्केटिंग रेस प्रतियेागिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राहुल विश्वकर्मा अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं विनय कुमार गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा किया गया।
मिनी मैराथन रेस के अंतर्गत प्रथम अरविन्द कन्नौजिया, द्वितीय आनन्द गौंड, तृतीय रितिक चौहान, चतुर्थ साहब यादव, पाचवॉ ज्वाला चौहान, छठवॉ आदित्य चौहान, सातवॉ श्रीराम मौर्य, आठवॉ रितेश यादव, नौवॉ लवकुश गुप्ता एवं दसवॉ स्थान उत्कर्ष यादव ने प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक स्केटिंग रेस में प्रथम उत्कर्ष प्रजापति, द्वितीय प्रियांशु यादव एवं तृतीय स्थान विवान सहानी ने प्राप्त किया। जूनियर बालक स्केटिंग रेस में प्रथम गौरव साहनी, द्वितीय अजय सान्तनू एवं तृतीय स्थान अभिनव सिंह ने प्राप्त किया। सीनियर बालक स्केटिंग रेस में प्रथम आयुष निषाद द्वितीय आदित्य यादव एवं तृतीय स्थान अनिमेष यादव ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग स्केटिंग रेस में प्रथम खुशी यादव, द्वितीय श्रेयता प्रजापति एवं तृतीय स्थान प्राची श्रीवास्त्व ने प्राप्त किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार