पत्रकारिता के महत्व को नापा और तौला नहीं जा सकता: डीएम

शेयर करे

i

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजमगढ़ महोत्सव-2023 के अन्तर्गत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में पत्रकारिता के सन्दर्भ में आजमगढ़ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह आजमगढ़ महोत्सव जनपद आजमगढ़ का है, हम लोग केवल उसके सूत्रधार हैं, आयोजक हैं। उन्होने कहा कि आजमगढ़ के हर वर्ग को इस महोत्सव के साथ जोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जब इतना बड़ा कोई आयोजन होता है तो कोई न कोई गलतियां जरूर होती हैं, उसको नजर अंदाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां हम कोई गलती कर रहे हैं, मीडिया का कार्य एक निंदक के रूप में भी होता है और निंदा करना आपका सबसे बड़ा दायित्व और कर्तव्य है, यह बताना कि हम कहां गलत है, हमें कहां सुधार की आवश्यकता है, यह आपका पूर्ण दायित्व है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के महत्व को नापा और तौला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में जिन लोगों की मुख्य भूमिका रही, वे राजनेता के साथ-साथ पत्रकार भी थे, क्योंकि उस समय जनता के साथ संवाद समाचार पत्रों एवं मैगजीन के माध्यम से ही संभव था।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आशा है कि आजमगढ़ महोत्सव की तरह ही और भी कार्यक्रम आप लोगों के सहयोग से करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ महोत्सव-2023 में जिन लोगों को किन्हीं कारणों से अवसर नहीं मिल पाया है, उन्हें हम लोग आगे अवसर देते रहेंगे। आप सभी ने अपना कीमती समय यहां पर दिया और हम लोगों को अपना मार्गदर्शन दिया, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से एवं महोत्सव की आयोजन समिति की तरफ से धन्यवाद।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *