धान की सीधी बुवाई के प्रति किसानों को किया जागरूक

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बसहिया में बायर क्रॉप साइंस द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम बसहिया के आसपास के 250 की जनसंख्या में उन्नतशील किसान सम्मिलित हुए। विगत 2 वर्षों से आजमगढ़ में धान की सीधी बुवाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
विगत वर्षों के किसानों द्वारा अच्छे अनुभव को देखते हुए बायर क्राफ्ट साइंस द्वारा किसानों की जरूरत को देखते हुए इस वर्ष बायर डायरेक्ट लेकर प्रोजेक्ट के द्वारा किट लॉन्च किया गया। जिसमें किसानों को बीज के साथ खरपतवार नाशक सम्मिलित किया गया। ग्राम बसहिया में बायर क्राफ्ट साइंस के उच्च अधिकारी ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े। साथ में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं रेड्डी फाउंडेशन के अधिकारी सभा में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बायर अधिकारी सैयद इमाम, पीयूष सिंह द्वारा धान की सीधी बुवाई के एवं आर्थिक लाभों की जानकारी के साथ किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. लालचंद वर्मा ने कहा कि किसान उन्नतशील तकनीकी द्वारा धान की सीधी बुवाई कर सकते हैं। डॉ.अखिलेश यादव कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धान की सीधी बुवाई में खरपतवार के बारे में संपूर्ण जानकारी किसानों को विस्तार रूप से बताया। कंपनी के अधिकारी पवन राजभर और सुलभ राय ने बायर के डायरेक्टर एकड़ पैकेज के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों को बताया। इस अवसर पर विवेक यादव, विकास दुबे, आदर्श सिंह, ऋतुराज सिंह, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *