कौन बनेगा करोड़पति में जीता एक करोेड़ रुपये क्षेत्र में खुशी

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कौन बनेगा करोड़ पति के 15वें एपीसोड में एक करोड़ रुपये जीतने वाले जसलीन कुमार चौहान की सफलता पर क्षेत्रवासी गदगद है।
जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के आंवक गांव के अहियाई पुरवा निवासी जसवंत उर्फ जसलीन एक साधारण परिवार से है। पिता रामसूरत चौहान मोटर मैकेनिक है जो रानीकीसराय बाजार में दुकान करते है। आजमगढ़ शहर के एक कपड़ा शोरूम में बतौर सेल्समैन कार्य करने वाले जसलीन कुमार पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके। मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं। इनकी शादी हो चुकी है। दो बच्चे भी हैं। जसलीन की सफलता की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों मे प्रसन्नता हो गई। जसलीन का कहना है कि एक करोड़ मे पहले तो अपना कच्चा मकान गिरवा कर पक्का बनवाऊंगा। उसके बाद शहर में जमीन लेकर दो कमरे का घर बनवाऊंगा। जिससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से ग्रहण की है। साल 1998 से मैं लगातार अखबार पढ़ रहा हूं। इससे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, राजनीति और मनोरंजन हर क्षेत्र की जानकारी मिल जाती है। मैं एक करोड़ रुपये और सात करोड़ रुपये के सवाल के लिए उन जानकारियों की नोटबुक बनाता था। उन्होंने बताया कि हाटसीट तक पहुंचने में मुझे 12 साल लग गए। मुझे पता था कि केबीसी में पहुंचकर ही मेरी परिस्थितियां सुधर सकती हैं और मेरे सपने पूरे हो सकते हैं। मुंबई में प्रोग्राम के दौरान सेट का तापमान बहुत कम था, मुझे ठंड लग रही थी तो मैंने यह बात बच्चन सर .अमिताभ बच्चन को बताई। तो उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर मुझे दे दिया। उनसे जैकेट मिलना और उनके गले लगना मेरी जिंदगी का अनमोल पल था। यह मुझे हमेशा याद रहेगा। मैंने उस जैकेट को एकदम संभालकर और पैक करके रखा है। अच्छा घर मेरे छोटे भाई-बहनों और माता-पिता का हमेशा से सपना रहा है। इसके अलावा कागज का दोना और पत्तल बनाने वाली मशीन खरीदकर स्टार्टअप शुरू करने की भी योजना है। मेरी पत्नी को भी ब्यूटीशियन के कामों में दिलचस्पी है।पिता राम सूरत भी बेटे की सफलता पर गदगद है।बेटे की सफलता के दौरान सेट पर भी साथ रहे।गाव के जाहिद खा अरुण विश्वकर्मा. मुखराम गुप्त. गुलाब चंद आदि ने कहा जिले के लिए सुखद क्षण है।
रिपोर्ट- प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *