पटवध/महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महराजगंज थाना अंतर्गत सरदहाँ बाजार मे सुबह कपड़ा व्यवसायी पिता – पुत्र की हत्या ने क्षेत्र सहित पुलिस प्रशासन को हिला कर रखा दिया और हत्या की सूचना मिलते ही आनन फानन मे सीओ सगड़ी व सीओ बुढ़नपुर सहित आसपास के 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयी तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा हालात का जायजा लिया तथा शोकाकुल परिवार वालों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया एवं उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
महराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र मुस्तफा सरदहा बाजार स्थित अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करता है। उसका परिवार भी इसी मकान में रहता है। बुधवार की सुबह लगभग 7ः45 पर वह अपने छोटे बेटे शोएब उम्र लगभग 22 वर्ष के साथ दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहे थे तभी बाइक सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रसीद पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। बेटा जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा तो अपराधियों ने उसे भी दौड़ा कर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गये। घटनास्थल पर जुटी भीड़ में लोग दबी जुबान से घटना की निंदा करते हुए इसे पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रहे थे। लोगों का कहना था कि मृतक की दुकान के सामने ही एक और कपड़े की दुकान थी दोनों दुकानदारों के बीच लगभग तीन-चार वर्ष पूर्व ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर विवाद प्रारंभ हुआ था जो पिछले कुछ माह पूर्व मारपीट में तब्दील हो गया था। मार पीट के मुकदमे में लगभग छः माह पूर्व मृतक पक्ष के लोग कई महीने की सजा काटकर जमानत पर लौटे थे और तभी से अपने कारोबार में जुटे थे। घटना की सही जानकारी का खुलासा तो पुलिस की विवेचना से ही हो सकेगा। घटना को लेकर बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्र मे सनसनी के चलते डीआईजी आजमगढ़ मण्डल भी घटना स्थल पर पहुंच गए और पुलिस को दोषिओं पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इनसेट-
डीआईजी, पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुचे
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में कपड़ा व्यवसायी पिता पुत्र की हत्या की सूचना मिलते ही डीआईजी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये। डीआईजी व पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मुआवना किया तथा परिजनों से मिलकर हमलावरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये थे जिन्हे पुलिस अधीक्षक ने समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इनसेट-
मौके पर दो सीओ व 6 थानों की फोर्स तैनात
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार मेें कपड़ा व्यवसायी पिता पुत्र की हत्या की सूचना मिलते ही सीओ सगड़ी, सीओ बुढ़नपुर तत्काल मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर 6 थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी।
रिपोर्ट-बबलू राय/राजनरायन मिश्रा