शहीद की पत्नी को दी गयी श्रद्धांजलि

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के मदियापार बाजार में 1962 में भारत चीन युद्ध में वीरगति प्राप्त किये अमर शहीद भगवती सिंह की धर्मपत्नी ललिता देवी की मृत्यु 86 वर्ष की उम्र में बीते 7 सितंबर को हो गई थी। मंगलवार को तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने शहीद की धर्मपत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान मदियापार बाजार में शहीद भगवती सिंह के नाम पर स्थापित शहीद उपवन की बाउंड्री वाल का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव ने फीता काटकर किया। शहीद की धर्मपत्नी स्व.ललिता देवी को इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप भी सगड़ी बाजार में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा आवंटित किया गया था। इस कार्यक्रम में इंडियन आयल के अधिकारी भी पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्व.ललिता देवी की इकलौती पुत्री सुदामा देवी के पति डॉ.राजेंद्र सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर विश्व क्षत्रिय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव विश्व क्षत्रिय परिषद, इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय मैनेजर गौरव श्रीवास्तव, सुमन शेखर, विश्व प्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, दिनेश राय, कांत विजय सिंह, प्रमोद सिंह, रमेश सिंह कौशिक, बब्बू सिंह, दुर्गा सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *