वामपंथियों ने राष्ट्रपति को भेजा 13 सूत्री मांगपत्र

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी 11 अक्टूबर को लखनऊ में वामदलों की रैली की तैयारी को लेकर वामदलों ने लालगंज तहसील पर धरने का आयोजन किया। राष्ट्रपति को संबोधित 13 सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार लालगंज को सौंपा।
धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने देश को आर्थिक महामंदी के तरफ ढकेल दिया है जिसके चलते बेतहाशा मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ी है। जब देश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी खत्म करने की बात करती है तो मोदी सरकार कभी कहती है देश खतरे में है, कभी कहती है धर्म खतरे में है, और अब सनातन की वकालत कर देश की जनता को उल जलूल बहसों में उलझाना चाहती है। अब लोकतन्त्र, संविधान और संघीय ढांचे को बदलने की वकालत कर रही है। ऐसे भाजपाई और उनके नेताओं से देश को बचाने की जरूरत है। धरने को भाकपा के जिला मंत्री कामरेड जितेंद्र हरि पाण्डेय, सीपीएम के जिला मंत्री कामरेड रामजनम यादव, भाकपा माले के जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह, कामरेड हामिद अली, धर्म देव, रवी राव, रिजवान, बशीर, सुदर्शन राम ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता का.सीताराम और संचालन का.बसन्त ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *