लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कुरेहरा तेज सिंह गांव में विगत रात चोर घर में घुसकर बेटी की शादी के लिए घर में रखे आभूषण तथा बक्सा व अटैची में रखे कपड़ा आदि चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित द्वारा सूचना दिए जाने के पश्चात पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
पीड़िता मुन्नी व ममता पत्नी बबलू गौंड़ ने बताया कि उनके परिजन सूरत में रहकर परिवार की आजीविका चलाते हैं। घर पर बच्चों के साथ महिलाएं ही रहती हैं। विगत रात परिवार के लोग खाना खाकर छत पर सोने चले गए। इसी बीच किसी समय घर में घुसकर बेटी की शादी के लिए घर में रखे आभूषण तथा बक्से में रखे कपड़े आदि चोरी करके चोर फरार हो गए। सुबह जब बच्चे दौड़ लगाने के लिए उठे तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और बाहरी दोनों दरवाजा खुला हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी तो पता चला कि घर में चोरी हुई है। परिजनों द्वारा सूचित करने पर मंगलवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया तथा जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। पीड़िता मुन्नी के अनुसार उनके एफडी के कई पेपर आदि चोरी हुए हैं। ममता ने बताया कि उसके आभूषण में चैन, अंगूठी, पायल आदि के साथ बैनामा के पेपर और बच्चों के स्कूल की मार्कशीट तथा अन्य कागजात आदि चोरी हुए हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद