आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जगत शिल्प देव भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती रविवार की देर शाम हर्षोल्लास के साथ रेलवे स्टेशन मार्ग सरफुद्दीनपुर में स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम देर रात्रि किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन राहुल कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे। उन्होंने भगवान श्री विश्वकर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण व मन्दिर के संस्थापक पंडित भोलाराम विश्वकर्मा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त कार्य मन्दिर के महामंत्री विनोद शर्मा द्वारा कराया गया।
अपने संबोधन में श्री विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती पर हम सभी संकल्पित हों कि सभी को शिक्षित एवं शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की मुहिम चलायेंगे। यह कलाकृतियां अच्छे शिक्षा के माध्यम से हीं अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी के भी विचारों को रखा। उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योग एवं शिल्प से जुड़े हुए लोगों के उत्थान के लिए सरकार ने अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई है। उस योजना का लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने आयोजक मण्डल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विजय विश्वकर्मा बबलू ब्लाक प्रमुख, पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, अजय सिंह, राजीव सिंह, सभा अध्यक्ष रामधन शर्मा, हरिराम मास्टर, जगदीश, सूबेदार विश्वकर्मा, ललित कुमार विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, चंद्रिका विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा उमाशंकर एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार