मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगा बड़ौदा यूपी बैंक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा लाभप्रद 268 शाखाओं को बंद करने के विचार के विरोध में और विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर ज्वाइंट फोरम ऑफ़ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन्स के बैंक गोरखपुर प्रधान कार्यालय पर 25 सितम्बर को धरना एवं 3 अक्टूबर को हड़ताल कार्यक्रम का समर्थन करते हुये बड़ौदा गुजरात और राजस्थान बैंक यूनियनो ने अपने-अपने बैंक प्रधान कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है और भविष्य में तीनों बैंकों की यूनियन एक साथ संयुक्त आंदोलन करेंगी।
राजेंद्र प्लेस स्थित केके नायर लर्निंग सेंटर में अरबिया, इंटक, बीएमएस, एआई बीईए, एआईबी ओए, आईबाक से सम्बद्ध तीनों बैंकों के सभी ूनियनों की एक बैठक हुयी। मुख्य अतिथि इंबाक के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंसल थे और संचालन प्रकाश सोनी ने किया। बैठक को सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, सुधीर पाण्डेय, बनवारी लाल नेहरा, संतोष तिवारी, शिवकरन द्विवेदी, रामनिवास ढाका, चन्दन दीक्षित, संतोष सिंह, अजय यादव ने सम्बोधित किया। बैठक में संयुक्त मंच कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ बीओबी आरआरबी यूनियन्स का गठन किया गया जिसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, प्रकाश सोनी, सुधीर पाण्डेय, शिवकरन द्विवेदी, संतोष तिवारी, बनवारी लाल नेहरा, रामनिवास ढाका, पंकज त्रिपाठी, विवेक मिश्रा और विनय शंकर लाल श्रीवास्तव अधिकृत किये गए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *