पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर से आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों पर फोकस कर रही है। बहुजन समाज पार्टी ने अपने कैडर वोट को जोड़ने के लिए दलित बाहुल्य क्षेत्र में काम करने की रूपरेखा तैयार की है। पार्टी अपने सोशल इंजीनियरिंग के साल 2007 के फार्मूले पर दोबारा से भरोसा करते हुए आगे बढ़ने की रणनीति बना रही है।
इसी कड़ी में गोपालपुर विधानसभा के जयराजपुर गांव में कैडर कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के कई मंडल के प्रभारी व मुख्य सेक्टर प्रभारी शमसुद्दीन राइन पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्प् अर्पित किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शमसुद्दीन राइन ने कहा कि हमारे नेता हमारे हाई कमान बहन कुमारी मायावती का संदेश है कि गांव गांव जाकर सेक्टर लेवल पर अपने कार्यकर्ता को जिस तरीके से हमने सामाजिक में भाईचारा बनाकर 2007 पर सरकार बनाई थी उसी तर्ज पर हम लोग भाईचारे की बुनियाद पर देश के सबसे बड़े प्रदेश में लोकसभा ज्यादा ज्यादा जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया हो या भारत बसपा का वोट लेना जानते हैं। हमने तो सबसे गठबंधन करके देख लिया। हमने तीन बार गठबंधन किया सपा से कांग्रेस से फिर सपा से लेकिन राजनीतिक गठबंधन करने से कोई फायदा नहीं हुआ। अब हमें सामाजिक गठबंधन की जरूरत है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, नन्हे सिंह, फुरकान खान, अबुलेश आजमी, अजय कुमार, संतोष कुमार, रिंकू राजभर, अरविंद राजभर, दिनेश राजभर, अवधेश कुमार, डीके गौतम, हरेंद्र कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय