आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा जनपद में धूमधाम से की गयी। लोहे से संबंधित सभी दुकानों को सजाया गया। पूजनोत्सव के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस उपलक्ष्य में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा जनपद में धूमधाम से मनायी गयी। पीडब्ल्यूडी वर्कशाप व रोडवेज वर्कशाप में स्थित विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व पूजा पाठ कर भगवान विश्वकर्मा की अराधना की गयी इसके साथ ही सर्फुद्दीनपुर में स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर को सजाया गया था तथा वहा पूजा अर्चन कर समाज के लोगों ने एक दूसरे को प्रसाद का वितरण किया।
पटवध संवाददाता के अनुसार विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक तथा स्वामी सहजानंद पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं स्वामी सहजानंद प्राइवेट आईटीआई स्कूल में भी बड़े ही श्रद्धा के साथ विश्वकर्मा पूजन संपन्न हुआ। विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक के प्रांगण में एसडीओ विजय यादव, अवर अभियंता हेमंत यादव, शशिकांत यादव, प्रेम प्रकाश यादव, संदीप यादव, सूर्य प्रकाश यादव, हीरामणि यादव, सिकंदर यादव आदि लोगों की उपस्थिति में भगवान विश्वकर्मा जी को धूप दीप देकर मिष्ठान का वितरण किया गया। स्वामी सहजानंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी पूरे स्टाफ और प्रिंसिपल द्वारा भावपूर्ण तरीके से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। स्वामी सहजानंद (प्राइवेट) आईटीआई के कार्यशाला में व्यवस्था प्रमुख धनवंतरी राय तथा उनके स्टाफ द्वारा विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके धूप दीप दिखाकर पूजा पाठ संपन्न किया गया।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा समेत आस पास दर्जन भर स्थानो पर प्रतिमा पांडाल में स्थापित कर पूजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। पूजन से फलों के दाम मे भी इजाफा रहा। देर शाम तक प्रसाद वितरण होता रहा।